0-अय्यर और अर्शदीप ने भी बिखेरा जादू
लखनऊ। आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही घर में 22 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने दूसरे मैच में दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
इस में श्रेयस अय्यर टॉस जीत और ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 177 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए.
लखनऊ से जीत के लिए मिले 172 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने पारी की शुरुआत की. आर्य 8 रन बनाकर चलते बने लेकिन सिंह ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 23 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. प्रभसिमरन ने 34 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 69 रनों की पारी खेली.
प्रभसिमरन सिंह के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 52 रनों की पारी खेली. टीम के लिए नेहाल वढेरा ने 25 बॉल में 43 रनों का योगदान दिया, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लखनऊ के लिए दोनों विकेट दिग्वेश राठी ने हासिल किया.
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज 171 रन ही बना पाए. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बाए. उन्होंने 30 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा आयुष बडोनी 33 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 41 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
Share On WhatsApp