खेल-खिलाड़ी

02-Apr-2025 9:52:38 pm
Posted Date

श्रेयस अय्यर का कमाल: आईपीएल में दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

0-धोनी और रोहित के क्लब में मारी एंट्री 
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बीते मंगलवार को 8 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही श्रेयस ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया और एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और विराट कोहली के क्लब में एंट्री मारी ली है.
श्रेयस अय्यर ने 72 मैचों में कप्तानी करते हुए 42 मैच में जीत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने 83 मैचों में 40 जीत बतौर कप्तान हासिल करने वाले डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. एमएस धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की और 133 जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा ने 158 मैचों में से 89 मैच बतौर कप्तानी जीते हैं. गौतम गंभीर 129 मैचों में कप्तान के तौर पर 71 जीत अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. विराट कोहली 143 मैचों में 68 जीत हासिल कर चुके हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 172 रनों के लक्ष्य का बेहद आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही चौकों की मदद से 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.

Share On WhatsApp