मनोरंजन

02-Apr-2025 9:52:06 pm
Posted Date

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल का टीजर जारी, रिलीज डेट भी आउट

फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि फवाद खान करीब 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. उन्हें अबीर गुलाल में वाणी कपूर के साथ इश्क फरमाते हुए देखा जाएगा. फिल्म का ऑफिशियल टीजर सामने आ गया है जिसमें पाकिस्तानी एक्टर अपनी जादुई आवाज और आंखों में चमक लिए वाणी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं. टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. फवाद और वाणी की अबीर गुलाल सिनेमाघरों में 9 मई 2025 को दस्तक देगी. वाणी कपूर ने टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, इंतजार खत्म हुआ! अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार फिर से लेकर आ रहे हैं. एक रिचर लेंस फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं.
अबीर गुलाल का टीजर काफी रोमांटिक और प्यार भरा है. फवाद अपने चार्म के लिए जाने जाते हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वे बड़े पर्दे पर फिर से प्यार लाने वाले हैं. टीजर की शुरुआत उनके गाने से होती है जिसके लिरिक्स हैं- कुछ ना कहो...कुछ भी ना कहो...बैकग्राउंड म्यूजिक बंद हो जाता है और फिर फवाद वाणी के लिए वो गाना गाते हैं. फवाद की सुरीली आवाज और आंखों के चार्म में वाणी को डूबते हुए देखा गया. दोनों कार के अंदर बैठे हुए हैं और बाहर बारिश हो रही है. इतना तो तय है कि फवाद फिर से अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है.
अबीर गुलाल एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें फवाद खान की शानदार वापसी होने जा रही है. इस फिल्म के साथ फवाद लगभग 8 सालों बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. पिछली बार उन्हें 2016 की फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया था. बता दें भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास के कारण पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद फवाद ने बॉलीवुड से रिश्ता बनाए रखा और अब वे वापसी करने जा रहे हैं.
इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत अबीर गुलाल लंदन में सेट की गई एक प्यारी सी लव स्टोरी है. फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है. इससे पहले, निर्देशक ने कहानी के बारे में कुछ डिटेल शेयर करते हुए कहा, फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी है जो एक दूसरे को हील करने में मदद करते हैं और इसी बीच दोनों में प्यार हो जाता है.
फवाद खान और वाणी कपूर के साथ, कलाकारों में लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी, राहुल वोरा, अमृत संधू, सुजॉय डे और देव अग्रवाल शामिल हैं.

 

Share On WhatsApp