छत्तीसगढ़

13-Mar-2019 10:13:45 am
Posted Date

नर्सरी में पौधा रोपण, तीन वर्ष बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं

कोरबा 13 मार्च । वनमंडल कोरबा के बाल्को वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अजगरबहार के नरबदा गांव में निवासरत लोगों से वन विभाग के कर्मचारियों ने वर्ष 2016-17 में पौधरोपण का कार्य कराया था। जिसका भुगतान मजदूरों को नहीं किया गया है।
मजदूरी भुगतान रोके जाने की लिखित शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व वन विभाग ने गांव के नर्सरी में पौधा लगाने का कार्य कराया गया, लेकिन मजदूरों को तीन वर्ष बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है। शिकायत लेकर पहुंची जानकी ने बताया कि हरियाली प्रसार योजना के तहत क्षेत्रीय डिप्टी रेंजर ने प्रतिदिन 250 रुपये की दर से भुगतान किए जाने की बात कहते हुए ग्रामीणों से भारी तादाद में सागौन पौधा रोपित कराया गया था। बड़ी संख्या में लोगों ने पौधरोपण के कार्य में मजदूरी किया था। एक माह से भी ज्यादा समय मजदूरी करने के बाद भुगतान के लिए आज कल कहते हुए जिम्मेदार लोग टालमटोल करते रहे। वन विभाग के अधिकारियों की नाकामी के चलते तीन साल से गरीब जनता अपने मजदूरी भुगतान राशि प्राप्त करने के लिए चक्कर काट रही है। अंतत: मजदूरों ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर भुगतान करने की मांग की है। कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों में सोन, प्रीति, किरण, विजय, संजय, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Share On WhatsApp