हैमिल्टन। न्यूजीलैंड को बुधवार को हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले झटका लगा है. स्टार ब्लैककैप्स बल्लेबाज मार्क चैपमैन दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. चैपमैन को सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और उसके बाद एमआरआई स्कैन में ग्रेड वन टियर का पता चला है, जिसके लिए अब उन्हें कुछ समय के लिए रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी.
चैपमैन ने सीरीज के शुरुआती मैच में 132 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के लिए ऑकलैंड लौटेंगे और रविवार को बे ओवल में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे के लिए उपलब्ध होने का लक्ष्य रखेंगे. न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन की जगह टिम सीफर्ट को शामिल करने की घोषणा की है.
सीफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ यादगार टी20 सीरीज के बाद ब्लैककैप्स टीम में शामिल होंगे, जहां 62 की औसत से 249 रन बनाकर वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि यह टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चोट है.
स्टीड ने कहा, 'नेपियर में पहले वनडे में एक बहुत ही ख़ास पारी खेलने के बाद, यह मार्क के लिए निश्चित रूप से निराशाजनक खबर है. हम शुक्रगुजार हैं कि हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मार्क अपना रिहैब पूरा कर लेंगे और माउंट में गर्मियों के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध होंगे'.
स्टीड ने यह भी कहा कि सीफर्ट के फॉर्म ने उन्हें टीम में चुने जाने का हकदार बनाया. उन्होंने कहा, 'इस टीम में कई नए चेहरे होने के कारण टिम के अनुभव वाले खिलाड़ी को मौका मिलना बहुत बढिय़ा है. एक बेहतरीन टी20 सीरीज के बाद वह अच्छी फ़ॉर्म में हैं और कल होने वाले अहम मैच से पहले वह एक और मजबूत शीर्ष क्रम बल्लेबाजी विकल्प प्रदान करते हैं.
बता दें कि, न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20ढ्ढ सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हराया. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले को जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ब्लैककेप्स की नजरें अब दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करने पर होगी.
Share On WhatsApp