लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 2 में से मैच जीता है. वहीं, पंजाब किंग्स ने अपने एकमात्र मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ और पंजाब क्रमश: तीसरे और 5वें स्थान पर काबिज है.
ऋषभ पंत की कमान वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, दूसरे मैच में एलएसजी ने शानदार वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 5 विकेट से हराया. वहीं, पंजाब किंग्स ने अपना एकमात्र मुकाबला गुजरात टाइटन्स से अहमदाबाद में खेला. इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने हाई स्कोरिंग मैच में 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ की गेंदबाजी को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ एलएसजी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चुप करा दिया. पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी पहले मुकाबले में काफी मजबूत नजर आई. लेकिन आखिरी ओवरों में गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. पंजाब को अपने गेंदबाजों से डेथ ओवरों में धारदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है और उसने 3 मैच जीते हैं. वहीं, पंजाब किंग्स को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है. यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्यक
Share On WhatsApp