कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने आज ईद के मौके पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. कपिल शर्मा ने अपनी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 से अपना लुक शेयर कर दिया है. फिल्म के नए पोस्टर में कपिल शर्मा दूल्हेराजा बने दिख रहे हैं. दूल्हे के लुक में कपिल शर्मा हैरान-परेशान दिख रहे हैं. वहीं, कपिल घूंघट ओढ़े अपनी दुल्हनिया के साथ दिख रहे हैं. किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल की दुल्हनिया कौन बनने जा रही है, यह तो घूंघट उठने के बाद ही पता चलेगा.
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 एक शानदार कॉमेडी फिल्म होने जा रही है. फिल्म के पहले भाग में कपिल ने अपने दर्शकों को खूब हंसाया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट में उनके फर्स्ट लुक ने शोर मचा दिया है. अब फैंस को उम्मीद है कि कपिल धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी अपडेट दे सकते हैं. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
किस किस को प्यार करूं 2 से आए कपिल शर्मा के फर्स्ट लुक पर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक फैन ने लिखा है, क्या इस फिल्म में कपिल की एक ही पत्नी होगी?. दूसरा फैन लिखता है, आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है कपिल पाजी. तीसरा फैन लिखता है, वाह अब और भी मजा आने वाला है. एक फैन ने पूछा है, कपिल जी इस फिल्म में आप कितनी शादियां करने जा रहे हैं. कपिल के एक नटखट फैन ने पूछा है- घूंघट में कौन हैं? फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया है.
Share On WhatsApp