मनोरंजन

01-Apr-2025 8:39:45 pm
Posted Date

सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, छावा को पछाडऩे में रही नाकाम

पिछले काफी समय से अभिनेता सलमान खान फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढिय़ा प्रतिक्रिया मिली, वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसने तहलका मचा दिया है। हालांकि, यह पहले दिन विक्की कौशल की छावा को नहीं पछाड़ पाई।
आइए जानें सिकंदर ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।
बता दें कि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
गौरतलब है कि सिकंदर का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सुपरस्टार की पिछली रिलीज की तुलना में सिकंदर, बजरंगी भाईजान (2015) से थोड़ा पीछे रह गई. बजरंगी भाईजान ने अपने पहले दिन 26.67 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, इसने 2019 की रिलीज दबंग 3 (24.50 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया. चूंकि, सोमवार को ईद की छुट्टी है, इसलिए सिकंदर को अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए एक और मौका है.
यह फिल्म एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है, जिन्होंने आमिर खान को लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी बनाई थी। सिकंदर में सलमान की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी सहित कई कलाकार सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बता दें सिकंदर की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।

 

Share On WhatsApp