आज के मुख्य समाचार

01-Apr-2025 8:38:41 pm
Posted Date

गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 17 मजदूरों की मौत, 5 घायल

अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा ढुआ रोड स्थित दीपक ट्रेडर्स नाम की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में 17 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद डीएम, जिला विकास अधिकारी समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय करीब 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
बता दें कि विस्फोटक सामग्री में हुए विस्फोट के कारण बगल के गोदाम की छत ढह गई. मृत मजदूरों का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और गोदाम का मलबा भी 200 मीटर दूर तक जा गिरा. बहरहाल जेसीबी मशीन के जरिए मलबा को हटाने का काम किया जा रहा है.
कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की गई है, लेकिन फैक्ट्री कैसे चल रही थी, विस्फोट कैसे हुआ और विस्फोट का कारण क्या था, इसकी भी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को अलग- अलग अस्पताल में रेफर किया गया है. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया.
इस पटाखा फैक्ट्री में किस तरह की अग्निशामक सामग्री उपलब्ध थी, क्या यहां काम करने वाले श्रमिकों का बीमा लिया गया था या नहीं, क्योंकि जब पटाखा फैक्ट्री में दारू पाउडर का उपयोग किया जाता है, तो ऐसी जोखमी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए बीमा कवर लेना भी आवश्यक है. इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच करेगी.

 

Share On WhatsApp