छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पैरोल पर जेल से बाहर आए एक कैदी ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ आत्महत्या कर ली. घटना पैठण तालुका के कटपुर में हुई. मृतकों के नाम नवनाथ जगधने और शीतल डोडवे-उकड़े हैं. नवनाथ ने शीतल के साथ अपने रिश्ते में बाधा बन रहे उसके छह वर्षीय बेटे की हत्या कर दी थी, जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. पैरोल पूरी करने के बाद उसे 28 मार्च को वापस जेल जाना था. हालांकि, उसने अचानक आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.
मृतक नवनाथ जगधने (30) और शीतल दोडवे-उघडे (28) पैठण तालुका के कटपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. मृतक नवनाथ आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, लेकिन उसे एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था. उसकी पैरोल 28 मार्च को समाप्त होने वाली थी, जिस दिन उसे जेल वापस आने की उम्मीद थी. उसने 31 मार्च को अपनी प्रेमिका शीतल के साथ आत्महत्या कर ली. उनके शव गांव के पास एक मक्के के खेत में मिले. सूचना मिलने पर पैठण पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक नवनाथ और शीतल एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते थे. उनके बीच संबंध थे. शीतल कटपुर की रहने वाली थी. उसकी शादी जालना जिले के अंबड़ के एक व्यक्ति से हुई थी. जब नवनाथ 2020 में शीतल से मिलने गया तो उसने उसके छह साल के बेटे की हत्या कर दी, क्योंकि वह उनके रिश्ते में आड़े आ रहा था. नवनाथ इसी अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उस समय शीतल को बरी कर दिया गया था.
नवनाथ फरवरी में पैरोल पर घर आया था. पैरोल खत्म होने के कारण उसके वापस जेल जाना था. उसने 28 मार्च को भी कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उस समय उसके परिवार के सदस्यों ने उसे रोका और समझाने की कोशिश की. हालांकि, 31 मार्च की रात को जब सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे, तो वह चला गया. बाद में, उसके और उसकी प्रेमिका दोनों के शव मिले.
पुलिस अधिकारी ईश्वर जगदाले ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक एक-दूसरे से प्यार करते थे. उनके शव खेत में मिले. एक दिन पहले, उन्होंने एक कुएं में कूदने की कोशिश की थी. उनके शवों की जांच की गई है और आगे की जांच जारी है.
Share On WhatsApp