आज के मुख्य समाचार

01-Apr-2025 8:36:13 pm
Posted Date

हूतियों ने दिया अमेरिका को तगड़ा झटका, एमक्यू-9 रीपर ड्रोन मार गिराने का किया दावा

दुबई। यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी का एक और एमक्यू-9 रीपर ड्रोन मार गिराने का दावा किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूतियों और उसके संरक्षक ईरान को चेतावनी जारी की  है। इस चेतावनी के बीच ही हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी ड्रोन गिराने का दावा किया है। हूती विद्रोहियों ने मारिब प्रांत में इस ड्रोन गिराने का दावा किया है। मारिब प्रांत एक महत्वपूर्ण इलाका है, क्योंकि यहां तेल और गैस के बड़े अड्डे हैं जो अब भी यमन की निर्वासित केंद्रीय सरकार के सहयोगियों के नियंत्रण में है।
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में आग की लपटें भी निकलती नजर आ रही हैं। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने अलग से एक पूर्व-रिकॉर्ड वीडियो संदेश में एमक्यू-9 ड्रोन को गिराने का दावा किया। सारी ने बताया कि विद्रोहियों ने ड्रोन को स्थानीय रूप से निर्मित मिसाइल से निशाना बनाया। वहीं अमेरिकी सेना ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे रीपर ड्रोन के गिराने की खबरों के बारे में जानकारी है, हालांकि उसने इस पर और कोई विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप ने सोशल मीडिया वेबसाइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर हूतियों और उनके मुख्य संरक्षक ईरान पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘‘हूतियों के कई लड़ाके और नेता मारे जा चुके हैं। हम दिन-रात हूतियों पर हमले कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा बनी रहे और समुद्री मार्गों को खतरा ना हो। ट्रंप ने कहा कि हूती विद्रोहियों के आतंक का समुद्री मार्गों की स्वतंत्रता के लिए खतरा बने रहने तक अमेरिका हूती विद्रोहियों पर हमला जारी रखेगा।
एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की खासियत यह है कि इसके बारे में दुश्मन को पता ही चल पाता है। यह दुश्मनों की नापाक हरकतों पर चुपके से नजर रखता है। जरूरत पडऩे पर मिसाइल से हमला कर टारगेट को बर्बाद कर देता है। अमेरिका इसे हंटर-किलर यूएवी श्रेणी में रखता है। यह लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है, जो हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस रहता है। इस ड्रोन को दूर बैठकर कंप्यूटर से उड़ाया जाता है। यह जासूसी और हमला करने दोनों में सक्षम है।

 

Share On WhatsApp