Posted Date
रांची। झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तडक़े बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां के बरहेट में कोयले से लदी 2 मालगाडिय़ों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसा एनटीपीसी के पास एनजीआर लाइन पर तडक़े 3:30 बजे हुआ था। हादसे में 2 लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 4 जवान घायल हैं।
मृतक लोको पायलटों में बोकारो के अंबुज महतो और बंगाल के बीएस मॉल शामिल हैं। एक अज्ञात है।
यह पहली बार नहीं है, जब एनटीपीसी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ हो। इससे पहले कुछ आपराधिक तत्वों ने यहां पटरियों पर बम बिछाकर उसे उड़ा दिया था, जिससे कोयला लदी गाड़ी पटरी से उतर गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Share On WhatsApp