आज के मुख्य समाचार

01-Apr-2025 8:33:09 pm
Posted Date

हैदराबाद में जर्मन लडक़ी से कैब ड्राइवर ने किया दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हैदराबाद। हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल जर्मनी से अपने दोस्त से मिलने आई युवती के साथ कैब चालक ने दुष्कर्म किया है. पीडि़ता ने डायल 100 पर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों के साथ छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया. बहरहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि विदेशी महिला एक सप्ताह पहले अपने दोस्त से मिलने हैदराबाद आई थी. जर्मनी में पढ़ाई के दौरान उसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि वह पहले भी हैदराबाद आ चुकी थी.
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक कैब ड्राइवर ने 25 वर्षीय जर्मन महिला के साथ एयरपोर्ट जाते समय दुष्कर्म किया है. यह घटना राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के पहाड़ी शरीफ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ममीडिपल्ली में बीती सोमवार रात को हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार जर्मन महिला हैदराबाद में अपने एक दोस्त से मिलने गई थी. पीडि़ता ने कुछ अन्य लोगों के साथ दिन में कैब के जरिए शहर घूमा. अन्य यात्रियों को उतारने के बाद कैब चालक जर्मन महिला को छोडऩे के लिए हवाई अड्डे की तरफ निकला. इसी बीच एयरपोर्ट जाते समय उसने ममीडिपल्ली में एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी और पीडि़त जर्मन लडक़ी से साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने पीडि़त महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की अफवाहों का खंडन किया है. पुलिस ने कहा कि इसमें केवल एक व्यक्ति शामिल था.

 

Share On WhatsApp