छत्तीसगढ़

01-Apr-2025 8:29:09 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बदली-बारिश के प्रबल आसार

रायपुर। प्रदेशवासियों को एक बार फिर से भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 अपै्रल याने बुधवार से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक याने शुक्रवार तक मौसम का मिजाज नरम-गरम रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकतीर है। 
मौसम विभाग ने 2 से 4 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है इनमें 2 अप्रैल: सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, और अन्य जिले शामिल है। इसी तरह 
3 अप्रैल: कोरिया, मनेंद्रगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, और बस्तर.
4 अप्रैल: बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद, सरगुजा, जशपुर, और मनेंद्रगढ़ में मौसम का मिजाज बदल सकता है। 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है, वहीं इस क्षेत्र से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है, जिसके कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा.छत्तीसगढ़ में इस बार की गर्मी में तापमान पहले से और भी अधिक होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मार्च के दूसरे सप्ताह में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे यह अनुमान है कि अप्रैल में भी तापमान पिछले वर्षों से अधिक रह सकता है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, मार्च के अंत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था, लेकिन इस बार मार्च के मध्य में ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया.

 

Share On WhatsApp