छत्तीसगढ़

01-Apr-2025 8:28:46 pm
Posted Date

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल से एक ओर जहां पेट्रोल एक रूपए सस्ता हो गया है वहीं टोल टेक्स बढ़ गये है। अब प्रदेश के लोगों को जहां पेट्रोल में एक रूपये प्रति लीटर की बचत होगी तो वहीें हाईवें में चलने वाले लोगों को सफर करना महंगा पड़ेगा।
बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पेट्रोल प्रति लीटर 1 रुपए सस्ता करने की घोषणा की है, जो 31 मार्च को आधी रात से लागू हो गई है। रायपुर में अब पेट्रोल की कीमत घटकर 100.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है। पेट्रोल की कीमत घटने से राज्य के आम लोगों को राहत तो मिलेगी किंतु दूसरी ओर हाईवे में चलने वाले लोगों को सफर महंगा पडऩे वाला है क्योंकि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गो में बनाए गए टोल नाकों से गुजरने पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अधिकतम ने 10 रुपए टोल बढ़ाया गया है।
बता दें कि प्रदेश में सडक़ों की कुल लंबाई 45988 किलोमीटर है। इसमें 20 राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 2184 और राजमार्ग की लंबाई 3611 किमी है। नए सर्कुलर से बाद दरे लागू होने पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को निर्धारित शुल्क से 10 रुपए तक अतिरिक्त देना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में कुल 23 टोल नाका है। इसमें जगदलपुर स्थित बदायगुडा, बिलासपुर में भोजपुरी, ओडिशा- छत्तीसगढ़ बार्डर में छुहीपाली, सरायपाली में चोटिया, छत्तीसगढ़– ओडिशा बार्डर धनक, दुर्ग बायपास (धमधानाका) धमतरी में जगतारा, रायगढ़ में झलमला, दुर्ग में खारुन, रतनपुर में लिम्हा, जशपुर में लोदाम, कोरबा में मदनपुर, सूरजपुर में महाराजपुर, रायपुर में मंदिर हसौद, कोंडागांव में मशोरा, कवर्धा में मुधियापारा, बिलासपुर में मुडीपार, नांदघाट में नांदघाट, सूरजपुर में पचिरा, मस्तुरी में पाराघाट, रायपुर में तरपोंगी और राजनांदगांव जिले में ठाकुरटोला टोल प्लाजा शामिल हैं।

 

Share On WhatsApp