Posted Date
अभिनेता आर माधवन कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ञ्जश्वस्ञ्ज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है।
इस फिल्म माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब निर्माताओं ने टेस्ट का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ का धांसू अवतार दिख रहा है।
इस टीजर में दर्शकों को केवल सिद्धार्थ के किरदार अर्जुन से मिलवाया गया है, जो पेशे से एक क्रिकेटर हैं।
यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, एक ऐसा क्रिकेटर, जो अपने खेल से दूर है। एक ऐसा मैच, जो मैदान से परे जाता है। अर्जुन की जिदगी बदलने वाला टेस्ट शुरू होने वाला है।
शशिकांत ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।
Share On WhatsApp