ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स के अगले चैप्टर के रूप में इस फिल्म के अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
जय हनुमान के मेकर मैथरी मूवी मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक विशाल पत्थर है जिस पर श्री राम लिखा हुआ है, जो भगवान राम के प्रति हनुमान की गहरी भक्ति का प्रतीक है. पत्थर के सामने एक पारंपरिक पूजा की थाली रखी गई है, जिसमें दीया, फूल और प्रसाद रखा गया है. तस्वीर के आस-पास एक जंगल है जिसमें गिरे हुए फल और लंबे पेड़ है. बैकग्राउंड में प्राचीन मंदिर के खंडहरों और सूरज की दिव्य रोशनी, फिल्म के पौराणिक सार को बढ़ाती है.
इस शानदार पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, टीम जय हनुमान की ओर से सभी को उगादी और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान राम के प्रति हनुमान की असीम भक्ति इस शुभ दिन पर हमारे दिलों में साहस, करुणा और संतुलन की भावना जगाए.
इससे पहले अक्टूबर में जय हनुमान के मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया था. कास्टिंग की अटकलों के बीच, पोस्टर ने पुष्टि की कि फिल्म का मुख्य किरदार कौन निभाएगा. यह अनाउंसमेंट दिवाली के दौरान की गई, साथ ही ऋषभ का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें उन्हें भगवान राम की मूर्ति के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है.
हनु-मान 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी. इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. सुपरहीरो की भूमिका में तेजा सज्जा अभिनीत यह फिल्म प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जो पौराणिक सुपरहीरो पर केंद्रित है. प्रशांत भगवान इंद्र के बारे में एक फिल्म भी बना रहे हैं, जिसमें एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के बेटे मोक्षग्ना को दिखाया जाएगा.
Share On WhatsApp