आज के मुख्य समाचार

31-Mar-2025 9:29:44 pm
Posted Date

फ्लाइओवर से नीचे आ गिरा ऑयल टैंकर, कैमरे में खौफनाक मंजर कैद

पालघर ।  महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फ्लाईओवर से अचानक केरोसिन से भरा एक टैंकर नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ऑयल टैंकर ऊपर बने फ्लाईओवर से नीचे सडक़ पर गिरता है। टैंकर के गिरते ही उसमें भरा केरोसिन सडक़ पर फैल जाता है और कुछ ही देर में टैंकर भीषण आग की चपेट में आ जाता है। गनीमत यह रही कि टैंकर को नीचे गिरते हुए लोगों ने देख लिया, जिससे वे तुरंत अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।
यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे पालघर के मनोर में मसान नाका के व्यस्त चौराहे पर हुई। बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण टैंकर सर्विस रोड पर जा गिरा। इस हादसे में टैंकर चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कर दी। इस दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।

 

Share On WhatsApp