छत्तीसगढ़

31-Mar-2025 9:27:21 pm
Posted Date

तालाब में डूबने से मासूम भाई बहन की हुई मौत गांव में पसरा मातम

बलरामपुर-रायपुर। बलरामपुर रामानुजगंज तातापानी चौकी अंतर्गत रविवार के दोपहर हृदय विदारक घटना में गांव के तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई वहीं वहीं डूब रहे एक अन्य बच्ची को गांव के ही व्यक्ति के द्वारा बचाया गया घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा था कि 4 बच्चे वहां खेलने गए थे इसी दौरान यह घटना घटी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेहरू नगर के विश्वनाथ मिस्त्री की बेटी मानवी मिस्त्री उम्र 14 वर्ष एवं पुत्र मोहित मिस्त्री उम्र 9 वर्ष अपने दो अन्य साथी मासूम टिया एवं आनंदी मंडल के साथ गांव से सटे ग्राम सुभाष नगर के पुराने तालाब के पास दोपहर 2 बजे के करीब खेल रहे थे। इसी दौरान मानवी तालाब में गिरकर डूबने लगी तो उसका छोटा भाई मोहित बहन को डूबते देखा तो पानी में बचाने के लिए कूद पड़ा वही आनंदी मंडल एवं टिया भी बचाने के लिए पानी में कूदे इसके बाद सभी डूबने लगे तो टिया को मोहित के द्वारा ही निकाल लिया गया व टीया निकलते के साथ हल्ला  करने लगी तो आनंदी मंडल को डूबता देख गांव के ही पप्पू तपाली ने तत्काल आनंदी मंडल को बाहर निकाला वहीं मोहित एवं मानवी तब तक डूब चुके थे। घटना की जैसे ही जानकारी गांव के लोगों को लगी तो देबू गोलदार सहित करीब 8 से 10 लोग पानी में बच्चों को खोजने के लिए कूदे जिसमें बच्चों के पिता भी थे बच्चों के पिता के द्वारा बच्चों को निकाला गया।घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया सूचना पर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा सहित पुलिस बल पहुंचा। 
भाई ने बहन को बचाने की की भरपूर कोशिश..... 
मानवी जब डूबने लगी तो उसका 9 साल का मासूम भाई बहन को डूबता देख तत्काल पानी में कूद गया व बहन को बचाने की बहुत कोशिश की परंतु दोनों पानी में डूब गए जब बच्चों का शव निकाल गया तो दोनों एक दूसरे को पकड़े हुए थे जिससे पता चलता है कि दोनों एक दूसरे निकालने का पूरा प्रयास किए होंगे। 
मरने से पहले मासूम ने बचाया मासूम की जान......
 मृतक मासूम मोहित अपनी बहन को बचाने के लिए तालाब में कूदा था वही तालाब में डूब रही टीया को पहले उसने बाहर निकाला परंतु उसके बाद अपनी बहन को बचाने के दौरान वह भी डूब गया।
नहीं रुक रहे मां पिता के आंसू रो रो कर हो जा रहे है बेहोश......... मासूम भाई बहन के आकस्मिक मौत से पूरा गांव सदमे में है वहीं मृतक भाई-बहन के मां पिता विश्वास नहीं कर पा रहे हैं जो बच्चे कुछ देर पहले घर  खेलने के नाम पर निकले थे वह अब दुनिया में नहीं रहे।पिता के द्वारा ही अपने दोनों बच्चों को पानी से निकला गया माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है उनके आंसू रुक नहीं रहे हैं वह बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।

 

Share On WhatsApp