छत्तीसगढ़

31-Mar-2025 9:26:54 pm
Posted Date

ग्राम बरपाली में शराब तस्करी पर पुसौर पुलिस की कार्यवाई, 8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। माईनर एक्ट की कार्रवाई के तहत पुसौर पुलिस ने 30 मार्च 2025 को ग्राम बरपाली में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे को सूचना मिली थी कि ग्राम कोतमरा की ओर से एक युवक शराब तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एएसआई मनमोहन बैरागी के हमराह पुलिस टीम ने ग्राम बरपाली और कोतमरा के बीच स्थित गोठान के पास घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदेही युवक को पैदल शराब परिवहन करते पकड़ा, जिसके हाथ में एक थैला था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यतीश कुमार यादव पिता प्रमोद यादव (26 वर्ष), निवासी कोतमरा बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक-एक लीटर और दो लीटर की प्लास्टिक की बोतलों में भरी कुल 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 1600 रुपये है। पुसौर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल वारंट जारी करने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

 

Share On WhatsApp