मनोरंजन

30-Mar-2025 9:57:58 pm
Posted Date

कोर्ट में अक्षय कुमार से टक्कर लेंगे आर. माधवन, केसरी 2 से दमदार फस्र्ट लुक आउट

अक्षय कुमार की केसरी 2 अप्रैल 18 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं और मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज करने के बाद अब मेकर्स ने आर माधवन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है जो एकदम प्रोमिसिंग है. केसरी 2 अक्षय कुमार की 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल है लेकिन इसमें उसके आगे की नहीं बल्कि अलग और नई कहानी दिखाई जाएगी. इस बार फिल्म में जलियांवाला हत्याकांड की इमोशनल स्टोरी को बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है.
धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में आर माधवन का धांसू पोस्टर रिलीज किया जिसमें वे वकील की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. माधवन इंटेंस लुक में एकदम निडर लॉयर की तरह लग रहे हैं. पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा, शॉर्प, फीयरलेस, निर्विवाद... लेकिन दूसरे पक्ष के लिए खेलेंगे, केसरी - चैप्टर 2 में नेविल मैकिनले के रूप में आर. माधवन का स्वागत, 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में. कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि माधवन, अक्षय कुमार के अपोजिट कोर्ट में पैरवी करेंगे. जो भी हो दोनों का इस तरह कोर्ट में क्लैश देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है. दूसरी ओर टीजर को भी दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
माधवन के साथ ही अनन्या पांडे का भी मेकर्स ने फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है जिसमें वे एडवोकेटक के अपीयरेंस में नजर आ रहे हैं. अनन्या के किरदार के लिए मेकर्स ने लिखा, करुणा से ओतप्रोत, न्याय से प्रेरित, केसरी - चैप्टर 2 में दिलरीत गिल के रूप में अनन्या पांडे.
2019 में रिलीज हुई केसरी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था इसके साथ ही इसके म्यूजिक को भी फैंस ने सराहा था. वहीं अब केसरी 2 की पहली झलक में जलियांवाला हत्याकांड की झलक दिखाई गई है. जिसमें अंग्रेजों द्वारा कई भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने अक्षय कुमार केसरी 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.

 

Share On WhatsApp