मनोरंजन

30-Mar-2025 9:57:43 pm
Posted Date

नुसरत भरूचा की छोरी 2 का पहला पोस्टर आया सामने, 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

काफी समय से अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपनी आगामी फिल्म छोरी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म छोरी का सीक्वल है, जो 26 नवंबर, 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है।
बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी दिया था, वहीं अब छोरी 2 का पहला पोस्टर सामने आ गया है।
आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
छोरी 2 के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, जब आपने सोचा कि बुरा सपना खत्म हो गया है... एक नया खौफ इंतजार कर रहा है।
फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री सोहा अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

 

Share On WhatsApp