छत्तीसगढ़

30-Mar-2025 9:49:49 pm
Posted Date

सुरक्षाबलों का खौफ, 50 माओवादियों ने डाले हथियार

बीजापुर-रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बीजापुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने हिंसा का रास्ता छोडक़र मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास योजना से प्रेरित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण का फैसला किया। बीजापुर एसपी ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता दी जाएगी, जिससे वे समाज में एक नई शुरुआत कर सकें। यह आत्मसमर्पण सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। आने वाले दिनों में और नक्सलियों के सरेंडर की संभावना जताई जा रही है।

 

Share On WhatsApp