खेल-खिलाड़ी

29-Mar-2025 11:00:34 pm
Posted Date

चेपॉक में आरसीबी ने रचा इतिहास, सीएसके को 50 रनों से हराया

0-प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
चेन्नई। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने इतिहास रच दिया. पहली बार चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराकर 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर खिसक गई, जबकि आरसीबी टॉप पर पहुंच गई है. आइए जानते हैं इस मैच का पूरा हाल और पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ.
चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए. टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने भी तेजी से 32 रन ठोंके. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई. इस तरह आरसीबी ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया. क्योंकि 2008 के बाद आरसीबी ने कभी भी चेपॉक में सीएसके को नहीं हराया था.
इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है, जिससे उनके 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं.
वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अब दूसरे स्थान पर है. इसके बाद पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का नंबर आता है. इन सभी टीमों के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर पहुंच गई है. हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं.
चेपॉक में सीएसके को हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं था 2008 से इस मैदान में जीत का इंतजार था आरसीबी को. लेकिन आरसीबी ने ये कर दिखाया. इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे के मैचों में उनके प्रदर्शन में और सुधार देखने को मिल सकता है. अगर आरसीबी इसी अंदाज में खेलती रही, तो इस बार ट्रॉफी जीतने की दावेदार बन सकती है.

 

Share On WhatsApp