Posted Date
सुकमा-रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार सुबह सुकमा के गोगुंडा पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च 2025 को सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान 29 मार्च की सुबह करीब 8 बजे उपमपल्ली इलाके के गोगुंडा पहाड़ी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो कई घंटों तक चली। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को 16 नक्सलियों के शव मिले हैं। इसके साथ ही,एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर समेत बड़ी संख्या में गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है। मुठभेड़ में दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
Share On WhatsApp