बलरामपुर-रायपुर। बलरामपुर रामानुजगंज ग्राम कनकपुर में घर के बाहर काट रखे गए सरसों के ढेर में आग लग जाने के बाद आग घर तक पहुंच गया।जिससे घर में रखा सभी सामान व घर धु धु करके जल गया सूचना पर मौके पर रामानुजगंज से फायर ब्रिगेड पहुंची परंतु आग बुझाने में घंटा लग गए वहीं ग्रामीण के द्वारा साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया गया वह बुरी तरीका से झुलस गया जिसे 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गए जहां उसका इलाज चल रहा है। आग लगने से करीब 20 लाख रुपए की क्षति बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव पहुंचे जिन्होंने आग लगने से घायल ग्रामीण की आर्थिक मदद की एवं डॉक्टर से चर्चा कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कानपुर के प्रतिष्ठित किसान ओमप्रकाश तिवारी के पैतृक निवास के बाहर सरसों काटने के के बाद रखा गया था। जिसमें किसी प्रकार से आग पकड़ लिया था। आज को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा भरपूर प्रयास किया गया वहीं स्थानीय ग्रामीण लालू यादव उम्र 55 वर्ष के द्वारा साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने में लग गए परंतु आग में काबू नहीं पाया जा सका आग की लपटे घर तक पहुंच गई एवं घर धु धु करके जलने लगा। इसके बाद फायर ब्रिगेड रामानुजगंज से बुलाया गया घंटो फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने के लिए मशक्कत की जाती रही परंतु आज पर काबू पर पाने में घंटा लग गए। सूचना पर मौके पर जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता दयाल विश्वास, विक्रम गुप्ता सहित अन्य लोग पहुचे। जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव के द्वारा आग में झूलसे ग्रामीणों की आर्थिक मदद की एवं डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए।
Share On WhatsApp