Posted Date
- 0-भारत का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा
चेन्नई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में खेले गए 400 मैच की 383 पारियों में 12945 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 55 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लेगें।
अगर कोहली को इस आंकड़े को छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 36 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी।
Share On WhatsApp