उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखेगी. इस पर आधारित फिल्म की घोषणा की गई. अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी टाइटल वाली यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है. घोषणा के साथ ही एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया.
मोशन पोस्टर में एक्टर अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका में हैं, जो लोगों की सेवा के लिए दुनिया को त्याग देते हैं. बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनी जा सकती है, जो कहते हैं, वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे. जनता ने उसको सरकार बना दिया. महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित, अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी में दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा भी अहम रोल में हैं.
फिल्म का टाइटल काफी हद तक योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से प्रेरित है. 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जबकि दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने इसे लिखा है. विष्णु राव फोटोग्राफी डायरेक्टर हैं जबकि उदय प्रकाश सिंह प्रोडक्शन डिजाइनर हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा, हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जो उत्तराखंड के एक सुदूर गांव के एक साधारण मिडिल क्लास लडक़े की जिंदगी पेश करती है जो भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है.
योगी आदित्यनाथ 2017 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं. वे सबसे ज्यादा समय तक (8 साल) यूपी के मुख्यमंत्री के पद पर है. उनके बचपन का नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट था. इस फिल्म का टाइटल उनके नाम से ही इंस्पायर्ड है.
Share On WhatsApp