छत्तीसगढ़

12-Mar-2019 11:54:38 am
Posted Date

महिलाओं पर घटित अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर आयोजित

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन मे महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के रोकथाम हेतु आज दिनाँक 11-03-2019 को वार्ड क्रमांक 26 छोटे अतर मुड़ा चक्रधरनगर रायगढ़  में महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि सरस्वती महापात्रे के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ मे मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल जी का भी  योगदान रहा। कार्यक्रम मे महिलाओं को उनके अधिकारो की जानकारी देने के साथ साथ लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं से बचने के उपाय व बच भीडभाड वाले स्थानों पर ट्रेन मे सफर करने के दौरान अपनी एवं अपने समानो की रक्षा किस प्रकार करें ये सभी बातें महिलाओं को डेमो दिखाकर बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चलचित्र दिखाकर सेल्फ डिफेंस का डेमो दिखाकर किया गया।मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112,एवम् 100 की जानकारी दी गई। यातायात नियमो की जानकारी गई।  वार्ड पार्षद आशीष ताम्रकार तथा महिला रक्षा टीम से म.आर. प्रमिला महंत,रेबेका कुजूर  आर. सोनसाय तिग्गा जेरोम खलखो उपस्थित थे।

Share On WhatsApp