खेल-खिलाड़ी

24-Mar-2025 9:20:58 pm
Posted Date

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, बताया- किस वजह से एक साल में दो बार टूटा था उनका दिल

नई दिल्ली ।  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेहद खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने कहा था कि उनका दिल एक ही साल में दो बार टूट गया था। अब विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इसके पीछे की वजह क्या थी। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आईपीएल मैच के बाद अपने दिल टूटने के कारणों का जिक्र कर रहे हैं।
विराट कोहली के अनुसार, यह घटना साल 2016 में हुई थी। पहली बार उनका दिल तब टूटा जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही थी। भारतीय टीम उस साल सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद, उसी साल उनके दिल टूटने की दूसरी वजह आईपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की हार थी। आरसीबी फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी, जिससे विराट काफी निराश हुए थे।
गौरतलब है कि आईपीएल 2016 विराट कोहली के व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से अभी भी सबसे शानदार सीजन माना जाता है। उस सीजन में उन्होंने 973 रन बनाए थे, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक आईपीएल सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। यह रिकॉर्ड आज भी विराट कोहली के नाम पर कायम है।
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह सभी रन एक ही फ्रेंचाइजी, यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बनाए हैं।

 

Share On WhatsApp