आज के मुख्य समाचार

29-Jul-2018 4:15:47 pm
Posted Date

अमेरिका-भारत के बेहतर होंगे सामरिक रिश्ते

अमेरिका-भारत के साथ अपने सामरिक रिश्तों को और बेहतर करना चाहता है। इसी मंशा को लेकर अमेरिकी कांग्रेस में एक बिल पेश की गई है। ‘द यूएस इंडिया एंहांस्ड कोआपरेशन एक्ट’ शीर्षक इस बिल को भारतीय मूल के सांसद अमी बेरा, जोए विल्सन, जार्ज होल्डिंग एवं तुलसी गबार्ड ने संयुक्त रूप से पेश किया है।

इसमें अमेरिका के घनिष्ठ सहयोगी देशों की तर्ज पर ही भारत के साथ सामरिक साझेदारी विकसित करने पर बल दिया गया है। बिल में आ‌र्म्स एक्सपोर्ट कंट्रोल एक्ट में बदलाव करने की मांग की गई है। इस एक्ट में बदलाव के साथ ही भारत, अमेरिका के सहयोगी देशों की श्रेणी में आ जाएगा।

विधेयक को पेश करने वाले सांसद विल्सन का कहना है, ‘अमेरिका और भारत की दोस्ती हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के लिए जरूरी है। भारत को घनिष्ठ रक्षा साझीदार का दर्जा देकर हम अपना गठबंधन और मजबूत कर सकते हैं। साथ ही भारत के साथ रक्षा सहयोग भी बढ़ा सकते हैं।’ अमेरिकी सासंद के अनुसार, ‘एक साथ हम साझा चुनौतियों को मुकाबला करने में सक्षम होंगे।

Share On WhatsApp