छत्तीसगढ़

12-Mar-2019 11:32:28 am
Posted Date

देर रात सडक़ों पर बाईकर्स का उत्पात जारी, पुलिस का नहीं है नियंत्रण

0  शहर की शांति भंग होने से लोग हो रहे परेशान
रायपुर, 12 मार्च । देर रात तक सडक़ों पर फटाका बाईकर्स के उत्पात पर कमी नहीं होने से शहर के अनेक पाश इलाकों सहित अंदरुनी क्षेत्रों में भी शांति भंग होने के कारण लोगों की नींद खराब हो रही है। अनेकों बार पुलिस प्रशासन द्वारा बाईकर्स को पकडक़र केवल चालान किया गया है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों की समिति के अध्यक्ष एस के भार्गव, महासचिव एसडी शर्मा एवं सचिव जीएस राममूर्ति ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला को ज्ञापन सौपकर बाईकर्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। बावजूद इसके पुलिस का नियंत्रण नहीं होने के कारण शंकर नगर, आनंद नगर, गायत्री नगर, गीतांजली नगर, कटोरा तालाब, श्याम नगर, तेलीबांधा सहित अनेक क्षेत्रों में फटाका बाइकर्स द्वारा बाइक तेज गति से चलाकर लोगों की शांति भंग की जा रही है। ज्ञातव्य है कि लोक सभा चुनाव के चलते प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। बावजूद इसके गस्ती के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बाइकर्स द्वारा उत्पात नहीं रोके जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नागरिकों की समिति ने अध्यक्ष एस के भार्गव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रायपुर से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

Share On WhatsApp