नई दिल्ली । सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीते रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेले गए फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने विपक्षी टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इंडिया मास्टर्स को फाइनल में जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। अंबाती रायडू ने इस मैच में 74 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली जिसके लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस ट्रॉफी को जीतने के बाद ज्यादातर फैंस ये जानना चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर की टीम को कितनी प्राइज़ मनी मिलेगी? तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं। वेस्टइंडीज को हराने और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जीतने के बाद, इंडिया मास्टर्स को नकद पुरस्कार के रूप में एक बड़ी राशि मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम को 1 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को टूर्नामेंट में उपविजेता के रूप में समाप्त करने के लिए 50 लाख रुपये मिले।
फाइनल में आक्रामक अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच, मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच और मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने के साथ 1.5 लाख रुपये मिले। इस बीच, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के (25) लगाने के लिए 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को भी सीजन में सबसे अधिक चौके (38) लगाने के लिए 5 लाख रुपये का आकर्षक नकद पुरस्कार मिला।
Share On WhatsApp