मनोरंजन

11-Mar-2025 6:07:41 pm
Posted Date

फिल्म जाट से रणदीप हुड्डा का खूंखार लुक जारी, सनी देओल से दो-दो हाथ करेंगे रणतुंगा

सनी देओल की आगामी फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक जारी किया है, जिसमें रणदीप का किरदार काफी उग्र दिखाया गया है. लुक के साथ मेकर्स ने रणदीप के किरदार के नाम का भी खुलासा किया है.
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा के किरदार की झलक साझा की है. साथ ही उनके किरदार के नाम से पर्दा उठाया है. क्लिप को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, जाट की दुनिया से खतरनाक राणातुंगा के रूप में शानदार रणदीप हुड्डा को पेश किया जा रहा है. जाट के साथ एक बेदर्द मुठभेड़ के लिए स्टेज तैयार है. 10 अप्रैल को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज.
वीडियो की शुरुआत पुलिस स्टेशन में बैठे रणदीप हुड्डा से होती है. वह कहते हैं, मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है. इसके बाद वीडियो में रणदीप का एक शानदार शॉट दिखाया जाता है, जिसमें वह बारिश में बाहर बैठे हैं और वह अपने सिर को जूट के थैले से ढके हुए हैं. वह एक सिगरेट जलाते हैं, जो उनके उग्र अवतार को दर्शाता है.
जैसे-जैसे सीन सामने आता है, उनका किरदार एक ऐसी ताकत में बदल जाता है, जिसका सामना करना मुश्किल होता है. वह पूरी तरह से खूंखार अवतार में नजर आते हैं. चाकू के साथ लिया गया शॉर्ट काफी दमदार है. यह सीन दिखाता है कि वह आगे आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार है. इसके बाद रणदीप अपने किरदार के नाम से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं कि उनका नाम राणातुंगा है.
रणदीप हुड्डा का ये उग्र अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आया है. एक फैन ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है, वाह हुड्डा वाह जाट. कई यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. फैंस ने इस पोस्ट को लाल दिल और आग वाले इमोजी से भर दिया है.
एक्शन फिल्म जाट को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की. फोटोग्राफी के डायरेक्ट के रूप में ऋषि पंजाबी हैं. एडिटिंग नवीन नूली ने किया है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन अविनाश कोला ने किया है. इस फिल्म में सनी देओल अहम भूमिका में नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर यह फिल्म 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इसी दिन केजीएफ स्टार यश की टॉक्सिक और प्रभास की द राजा साहब भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

 

Share On WhatsApp