विक्की कौशल की फिल्म छावा पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म रिलीज के पहले ही दिन ये कमाल कर रही है और अब इसने 23वें दिन भी टिकट खिडक़ी पर कमाल किर दिया है।
छावा की कमाई भारत में 500 करोड़ रुपये के बार हो चुकी है और इस जादुई आंकड़ा छूने वाली ये इस साल की पहली फिल्म बन गई है।
आइए जानते हैं फिल्म अब तक देश में कुल कितनी कमाई कर चुकी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 8.75 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ चौथे हफ्ते की शुरुआत करने के बाद छावा ने चौथे शनिवार को जबरदस्त कारोबार किया है। फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई 508.8 करोड़ हो गई है। छावा 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली 2025 की पहली फिल्म बन गई है।
फिल्म ने 22वें दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। 23वें दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया।
फिल्म को मिल रही इस जबरदस्त प्रतिक्रिया पर विक्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपके अपार प्यार के लिए धन्यवाद।
फिल्म को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा समर्थन मिला है, जहां इसने पुष्पा 2 जैसी फिल्मों के बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
छावा अब विक्की की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले तक उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 244.14 करोड़ रुपये की कमाई के साथ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक थी।
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा बनी हुई है। माना जा रहा है कि इसे टक्कर देने का काम सलमान खान की सिकंदर ही कर पाएगी, जो ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
विक्की ने फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षया खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
रीमा कागती के निर्देशन में बनी सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव भी स्टार पावर से दूर एक ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी, कलाकारों की एक्टंिग दिल को छू जाती है।
असल जिदंगी की घटनाओं पर बनी एक छोटे शहर के लडक़ों की इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में खूब तारीफ मिली, लेकिन हिंदुस्तान की जनता सिनेमाघर पहुंचकर इसे देखने की जमहत नहीं उठा रही।
बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दम तोड़ चुकी यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई थी।
Share On WhatsApp