खेल-खिलाड़ी

09-Mar-2025 7:05:54 pm
Posted Date

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत

 विराट कोहली ने दौड़कर अनुष्का शर्मा को लगाया गले

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस शानदार मैंच के कई सारे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहे हैं, लेकिन एक वीडियो पर हर किसी की नजर टिकी रह गई और वो थी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की. 
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के बाद विराट कोहली का अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक खास पल कैमरे में कैद हो गया. जैसे ही भारत ने ट्रॉफी जीती, कोहली तेजी से स्टैंड्स की ओर दौड़े और अनुष्का को गले लगा लिया. ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के लिए यादगार बन गया. दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी, वहीं टीम इंडिया ने चमचमाती ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली को अनुष्का को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. ये खुशी भरा इमोशनल पल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की जोरदार तालियों और जयकारों के बीच हुआ. इस ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड और खेल जगत के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी. इससे पहले, जब फाइनल मैच के दौरान विराट कोहली आउट हुए, तो अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया था. इस दौरान वो काफी निराश नजर आईं. 

विराट ने अनुष्का को लगाया गले 
फैंस ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'विराट कोहली के आउट होने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और भारतीय फैंस का रिएक्शन- अनुष्का भी मायूस हो गईं'. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जो ऐतिहासिक मैचों के लिए मशहूर है. ये फाइनल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास थी. उन पर जबरदस्त दबाव था, क्योंकि कयास लगाए जा रहे थे कि अगर भारत हारता है, तो ये उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है. 

भारत चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
हालांकि, उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 83 गेंदों में 76 रन बनाए. इस पारी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वनडे कप्तान बनने का गौरव हासिल किया. साथ ही, वे लगातार दो ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए और तीन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान बन गए. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि क्रिकेट इतिहास में खुद को एक बार फिर सबसे ताकतवर टीमों में शुमार कर लिया. 

Share On WhatsApp