अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने खास अंदाज में महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सोनाक्षी ने अपनी आगामी तेलुगु डेब्यू फिल्म जटाधारा से फर्स्ट लुक जारी किया है और सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सोनाक्षी के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी ने भी महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म जटाधारा से तेलुगु में डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को टैग करते हुए 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उनका पहला लुक पोस्टर जारी किया और कैप्शन में लिखा है, इस महिला दिवस पर जटाधारा में स्ट्रेंथ और पावर उभर रहा है. सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत है.
मेकर्स ने सोनाक्षी का शानदार पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में सोनाक्षी काफी अलग अवतार में नजर आ रही हैं. वह खुले बाल, लंबे नाखून, भारी गहने और चूडिय़ां पहनी नजर आ रही हैं. बोल्ड मेकअप, काजल से सजी आंखें और काली बिंदी उनके उग्र अवतार को दर्शा रही हैं. सोनाक्षी का ये अवतार उनके रहस्यमयी और पावरफुल महिला के अवतार को दिखा रही है.
फर्स्ट लुक पर सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल और बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी का रिएक्शन सामने आया है. जहीर ने पोस्ट पर फायर वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं, हुमा ने सोनाक्षी की तारीफ करते हुए फैबुलस कहा है.
जटाधारा की शूटिंग 14 फरवरी को हैदराबाद में एक मुहूर्त समारोह के साथ शुरू हुई, जिसमें इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए. सुधीर बाबू अभिनीत जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आईफा के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खास तस्वीरें पोस्ट की हैं और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, सेल्फ लव, हैप्पी वुमन डे एंड हेलो आईफा. वहीं, कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा है, हर दिन हैप्पी वुमन डे.
Share On WhatsApp