व्यापार

07-Mar-2025 7:52:23 pm
Posted Date

गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने शुरू किया नया एआई स्टार्टअप

नईदिल्ली। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप डायनेटॉमिक्स शुरू किया है। यह कंपनी एआई की मदद से चीजों को डिजाइन करने और उन्हें कारखाने में बनाने पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पेज कुछ इंजीनियरों के साथ मिलकर ऐसे डिजाइन बना रहे हैं, जिन्हें एआई के जरिए आसानी से तैयार किया जा सके।
इस प्रोजेक्ट को क्रिस एंडरसन चला रहे हैं, जो पहले किट्टीहॉक नामक एयरप्लेन स्टार्टअप में सीटीओ थे।
पेज अकेले नहीं हैं जो एआई के जरिए चीजों को बनाने की प्रक्रिया को आसान कर रहे हैं। ऑर्बिटल मैटेरियल्स नामक कंपनी एआई से नई बैटरियां और दूसरी उपयोगी चीजें बनाने पर काम कर रही है।
फिजिक्सएक्स नामक कंपनी एआई से कार और हवाई जहाज डिजाइन करने में मदद कर रही है। वहीं, इंस्ट्रूमेंटल नामक कंपनी एआई की मदद से फैक्ट्रियों में बनने वाली चीजों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का काम कर रही है।
एआई तकनीक अब उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से बदलाव ला रही है।
मशीन लर्निंग और सिमुलेशन तकनीक से चीजों को बनाने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज और आसान हो रही है। पेज का स्टार्टअप इसी दिशा में काम कर रहा है, जिससे चीजें जल्दी और कम लागत में बनाई जा सकें।
आने वाले समय में एआई के जरिए फैक्ट्रियों में उत्पादन की पूरी सिस्टम बदल सकती है और चीजों को बनाना पहले से ज्यादा आसान हो सकता है।

 

Share On WhatsApp