रायगढ़। संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति, शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में आज जन औषधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.विनीत जैन, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ.मिंज, सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत, सिविल सर्जन डॉ.दिनेश पटेल, डीपीएम रंजना पैकरा, डॉ.कैनन डेनियल, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया एवं राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज एवं केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में सभी दवाईयों को रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने लोगों को जन औषधि केंद्र के रियायती एवं गुणवत्ता पूर्ण दवाईयों की जानकारी देते हुए कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप लोगों को जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि मरीजों को महंगे दवाईयों से होने वाले खर्च से राहत मिल सके। उन्होंने पीएम जन औषधि केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों के उपयोग हेतु लोगों को प्रोत्साहित किए। मौके पर मरीजों से बातचीत कर केंद्र में मिलने वाली दवाईयों के संबंध में फीडबैक भी लिए। लोगों ने बताया कि जन औषधि केंद्र में अन्य मेडिकल स्टोर से कम कीमत में अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण दवाईयां मिल रही है। जिससे आर्थिक रूप से काफी राहत मिली है।
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान ने मेडिकल कॉलेज में पीएम जन औषधि केंद्र में हुए विक्रय की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.विनीत जैन ने माह वार विक्रय की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 19 लाख 95 हजार 243 रुपए की विक्रय किया जा चुका है। वहीं मरीजों को मेडिकल कॉलेज में स्थित पीएम जन औषधि केंद्र से 50 से 90 प्रतिशत की रियायत पर गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाईयां लिखी जा रही है।
Share On WhatsApp