छत्तीसगढ़

11-Mar-2019 11:00:49 am
Posted Date

अपनी जान बचाने के लिए तेंदुआ झाड़ में चढ़ गया जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना

गरियाबंद , 11 मार्च ।  एक तेंदुआ को सुबह के समय झाड़ में चढ़े ग्रामीणों के द्वारा देखा गया और इस बात की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दिया गया और इस बात की जानकारी पूरे क्षेत्र वासियो को होते उस जगह में लोगो की भीड़ उमड़ गया इसके चलते तेंदुआ घंटो झाड़ में चढ़ा रहा ,इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय ग्रामीण जंगल मे महुआ बीनने गए थे उसी दौरान एक देंदुआ को झाड़ में चढ़े देखे और इसकी जानकारी वन विभाग को दिए ,तेंदुआ झाड़ के ऊपरी हिस्सा में जमीन से लगभग 50 से 60 फिट ऊपर झाड़ में बैठा था ,इस विषय मे वन विभाग के एस डी ओ आर सी मेश्राम ने बताया कि दो तेंदुआ थे जो सहवास की स्थिति में थे और ग्रामीणों को देखकर एक तेंदुआ झाड़ के ऊपर चढ़ गया ,जैसे ही ये भीड़ हटेगी उस समय एकांत पाकर तेंदुआ झाड़ से उतर जाएगा।

Share On WhatsApp