व्यापार

05-Mar-2025 6:16:15 pm
Posted Date

ओपनएआई मामले में मस्क को कोर्ट से झटका, लाभकारी बनने से रोकने की याचिका खारिज

नईदिल्ली। अमेरिका की एक अदालत ने एलन मस्क की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने ओपनएआई को मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनने से रोकने की मांग की थी।
संघीय अदालत के न्यायधीश ने कहा है कि मस्क इसके लिए जरूरी सबूत नहीं दे सके।
हालांकि, ओपनएआई और उसके सीईओ सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मस्क का केस आगे जारी रहेगा।
ओपनएआई को 2015 में गैर-लाभकारी संस्था के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन अब यह पैसे कमा रही है।
मस्क ने 2024 में ओपनएआई पर मुकदमा किया, यह कहते हुए कि कंपनी ने अपने वादे तोड़ दिए।
उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई पर आरोप लगाया कि वे निवेशकों को उनके स्टार्टअप एक्सएआई में निवेश करने से रोक रहे हैं। मस्क ने ओपनएआई को 'घोटाला' बताया, जबकि कंपनी ने कहा कि मस्क 2017 में खुद इसे मुनाफे वाली कंपनी बनाना चाहते थे।
यह विवाद तब और बढ़ गया जब मस्क ने ओपनएआई के खिलाफ अदालत में और शिकायतें दर्ज कराईं।
ओपनएआई ने कहा कि 2025 में एक नई कंपनी बनाएगी, जिससे उसे मुनाफा कमाने की आजादी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि एआई में बड़ा निवेश हो रहा है, इसलिए उसे भी बढऩा जरूरी है।
इस बीच, मस्क और उनके साथियों ने  ओपनएआई को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर (लगभग 8,500 अरब रुपये) की पेशकश की, लेकिन सीईओ ऑल्टमैन ने इसे ठुकरा दिया।
ऑल्टमैन ने कहा कि मस्क सिर्फ उनकी कंपनी को कमजोर करना चाहते हैं।

 

Share On WhatsApp