बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के पहले गाने जोहरा जबीं में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से स्क्रीन पर आग लगा दी है. रिलीज हुए सिकंदर के पहले गाने ने ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी है. इसकी हाई-एनर्जी बीट्स और सलमान रश्मिका के किलर मूव्स जबरदस्त लग रहे हैं.
जोहरा जबीं सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर का पहला गाना है. गाने में रश्मिका और सलमान की केमिस्ट्री ने स्टेज पर आग लगा दी. इस गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने का रैप वाला पार्ट मेलो डी लिखा और गाया है. इस गाने में प्रीतम ने अपने म्यूजिक से जादू बिखेर दिया है.
सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं फैंस को काफी पसंद आ रहा है और जल्द ही यह ट्रेंडिंग करेगा. गाने पर एक यूजर ने लिखा, जबरदस्त मजा आ गया. आखिरकार गाना रिलीज हो गया. एक ने लिखा, सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री ने स्टेज पर आग लगा दी है. एक ने लिखा, मां कसम क्या गाना है.
सिकंदर का टीजर लोगों को खूब पसंद आया है, टीजर में भाईजान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी और रश्मिका की जोड़ी एकदम रिफ्रेशिंग लग रही है. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. जिसके बाद एक जोर का धमाका होता है और बैकग्राउंड में से आवाज आती है, अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है, इंसाफ दिलाएगा तू. इस पर सलमान जवाब देते हैं, इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं. आगे वे कहते हैं, कायदे में रहो, फायदे में रहोगे वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहोगे. अब फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है.
Share On WhatsApp