Posted Date
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह काफी समय से अपनी पहली फिल्म नादानियां को लेकर चर्चा में हैं। इसमें इब्राहिम की जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने नादानियां का मुख्य गाना जारी कर दिया है, जिसे वरुण जैन, जोनिता गांधी और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में इब्राहिम-खुशी की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है।
नादानियां 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। शौना गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म में इब्राहिम ने नोएडा के मध्यमवर्गीय परिवार के एक मेहनती लडक़े अर्जुन मेहता का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं खुशी इसमें दिल्ली की हिम्मती लडक़ी पिया जय सिंह की भूमिका में होंगी।
खुशी और इब्राहिम के अलावा फिल्म सुनील शेट्टी, महिला चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
Share On WhatsApp