छत्तीसगढ़

11-Mar-2019 10:53:24 am
Posted Date

लोकसभा निर्वाचन : पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण 12 से

रायपुर, 11 मार्च 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने रायपुर जिले के मतदान दलों हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के आदेश जारी कर दिए है। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-एक के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आगामी 12 से 14 मार्च तक दोपहर 2.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक निर्धारित 4 प्रशिक्षण केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। सभी को प्रशिणण स्थल में दोपहर 2 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस प्रशिक्षण में शासकीय महिला पॉलीटेक्नीक कॉलेज बैरन बाजार रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक एक सो 400 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 1701 से 2100 तक तथा 14 मार्च को सरल क्रमांक 3401 से 3800 तक अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी तरह शासकीय जे.आर. दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक 401 से 800 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 2101 से 2500 तक तथा 14 मार्च को सरल क्रमांक 3801 से 4200 तक, शासकीय पी.जी. उमाठे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक 801 से 1300 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 2501 से 3000 तक तथा 14 मार्च को सरल क्रमांक 4201 से 4447 तक और शासकीय जे.एन. पाण्डेय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चैक रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक 1301 से 1700 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 3001 से 3400 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।  

Share On WhatsApp