खेल-खिलाड़ी

02-Mar-2025 7:32:13 am
Posted Date

न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में नंबर 1 बनने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

दुबई । भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए का आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. इस मैच का परिणाम ये निश्चित करेगा कि ग्रुप में टेबल टॉपर कौन होगा और सेमीफाइनल में किसके सामने ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका होगी. टॉस दोपहर 2 बजे होगा जबकि मैच की शुरूआत 2:30 से होगी. 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ये मैच उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा. वे ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 7 वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले सचिन, गांगुली, द्रविड़, अजहरुद्दीन, धोनी और युवराज 300 या उससे अधिक वनडे खेल चुके हैं.   
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 118 वनडे मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 60 जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 1 मैच टाई हुआ था जबकि 7 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था. 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड एक ही बार आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमें 2000 में केन्या में खेले गए दूसरे एडिशन के फाइनल में भिड़ी थी. तब भारत को हराकर न्यूजीलैंड चैंपियन बनी थी. 

 

Share On WhatsApp