मनोरंजन

02-Mar-2025 7:30:20 am
Posted Date

विष्णु मंचू, अक्षय कुमार, प्रभास की फिल्म कन्नप्पा का टीजर रिलीज, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

साउथ स्टार विष्णु मंचू अपनी आगामी फिल्म कन्नप्पा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. टॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक, कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. यह न-वर्ल्ड पौराणिक ड्रामा अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. रिलीज से लगभग 2 महीने पहले मेकर्स ने फिल्म का दूसरा टीजर जारी किया है, जो काफी दमदार है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियस एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पर कन्नप्पा का दूसरा ऑफिशियल टीजर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, उन्होंने दिव्यता को आंखों से नहीं, बल्कि अटूट भक्ति से देखा. साहस, प्रेम और भाग्य की एक टाइमलेस सागा शुरू होती है.
टीजर की शुरुआत काली माता से होती है. टीजर में एक युद्ध की झलक दिखाई गई है, जिसकी अगुवाई विष्णु मंचू का किरदार, जिसका नाम थिनाणु है, कर रहे हैं. वह दुश्मनों के खिलाफ अपनी सेना तैयार कर रहे हैं. टीजर-2 में कई कलाकारों को झलक दिखाई गई, जिसमें काजल अग्रवाल मां पार्वती के किरदार में नजर आ रही है. वहीं, अक्षय कुमार को भगवान शिव और प्रभास को रूद्र के अवतार में दिखाया गया है.
मुकेश कुमार सिंह की निर्देशित फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मंचू अहम भूमिका में हैं. उनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रिबेल स्टार प्रभास, मोहनलाल, मोहन बाबू, सरथकुमार, अर्पित रांका, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मधू जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं. बता दें, अक्षय कुमार कन्नप्पा से तेलुगू फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे. जबकि प्रभास रुद्र की भूमिका अदा करेंगे.
24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवा एंटरटेनमेंट के संयुक्त रूप से निर्मित, कन्नप्पा में स्टीफन देवसी और मणि शर्मा ने म्यूजिक दिया है. कन्नप्पा को तेलुगू भाषा में सूट किया है. जबकि इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और इंग्लिश में डब किया है. यह पौराणिक फिल्म 25 अप्रैल 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Share On WhatsApp