विक्की कौशल और लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा आधिकारिक तौर पर अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई है. पिछले 15 दिनों में, इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके इतिहास रच दिया है. छावा 2025 में अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 15 दिनों के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. राहत की बात है कि 15 दिनों के बाद भी विक्की कौशल की फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है. आइए जानते हैं कि छावा ने तीसरे शुक्रवार यानी रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की है.
विक्की कौशल के पीरियड ड्रामा छावा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने छावा को लेकर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, छावा का विजय अभियान जारी है. छावा ने अपना सेंसेशनल रन जारी रखा है. और इसका इंप्रेसिव वीक 2 बिज इसके अनस्टॉपेबल मोमेंटम को प्रूफ करता है. यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि छावा का लाइफटाइम बिजनेस क्या होगा? ईमानदारी से, भविष्यवाणी करना बहुत जल्दी है. जबकि 500 करोड़ का आंकड़ा आसानी से हासिल किया जा सकता है, सप्ताह 3 के रुझान यह निर्धारित करेंगे कि यह 600 करोड़ को पार कर सकता है या नहीं. छावा के लिए एक बड़ा फायदा यह है कि ईद पर सिकंदर के आने तक इसे बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म की कड़ी टक्कर नहीं मिलने वाली है.
तरण आदर्श के मुताबिक, पहले सप्ताह में लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म 225.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि दूसरे सप्ताह में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. दूसरे सप्ताह में छावा ने 186.18 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म छावा ने 2 सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 411.46 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है. वहीं, विक्की कौशल स्टारर के 15वें दिन की बात करें तो सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 13.42 करोड़ रुपये कमाए हैं. 15 दिनों के बाद भारत में छावा ने लगभग 424.88 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है.
मेकर्स ने बीते शुक्रवार (28 फरवरी) को छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन साझा किया है. मेकर्स के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 14 दिनों में दुनियाभर में 555.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
गिरावट के बावजूद छावा ने तीसरे शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विक्की कौशल की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा ने हिंदी में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 द रूल को पछाड़ कर तीसरे शुक्रवार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसे लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने तीसरे शुक्रवार को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 11.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि बाहुबली 2 ने हिंदी में 10.05 करोड़ रुपये कमाए थे.
छावा एक हिंदी भाषा की हिस्टोरिकल पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जो मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज, जिनकी भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है, के जीवन पर आधारित है. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन ने इसका निर्माण किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा जैसे कलाकार शामिल हैं.
Share On WhatsApp