साउथ सुपरस्टार अजित इन दिनों अपनी फिल्म गुड बैड अग्ली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, फिल्म को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं।फैंस को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया। आज आखिरकार फिल्म के निर्माताओं ने गुड बैड अग्ली का टीजर जारी कर दिया है। वहीं, टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म का प्रचार भी शुरू हो चुका है। टीजर में अजित का दमदार लुक देखने को मिला।
टीजऱ की शुरुआत ए.के. के रेड ड्रैगन के रूप में स्टाइलिश और हिंसक परिचय से होती है, जो एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने ही नियमों को तोडऩे आया है। पूरे टीजऱ में अजित कुमार का स्वैग साफ़ दिखाई देता है, जिसमें कुछ फैनबॉय पल भी दिखाए गए हैं। स्टाइलिश एक्शन से भरपूर कट मौजूद हैं, जिसमें अजित ने अपने सिग्नेचर के साथ टीजऱ को खत्म किया है।
फिल्म के कलाकारों में त्रिशा, अर्जुन दास, प्रसन्ना, प्रभु, योगी बाबू और सुनील शामिल हैं, जो इसे फिल्म देखने वालों के लिए एक रोमांचक फिल्म बनाते हैं। मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, गुड बैड अग्ली में जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। फिल्म का प्रचार अभियान प्रभावी रहा है, जिसने फिल्म की रिलीज़ के लिए लगातार प्रत्याशा को बढ़ाया है। एक्शन से भरपूर कहानी, स्टार कलाकारों से सजी कास्ट और सफल निर्देशक के साथ, गुड बैड अग्ली आने वाले महीनों में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने के लिए तैयार है।
टीजर ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है, जिससे वे और अधिक देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं। पहले जारी किए गए फिल्म के पोस्टर ने निश्चित रूप से प्रशंसकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है, जो अपने पसंदीदा अभिनेता को एक अलग अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं।
टीजर के रिलीज होने के साथ ही, गुड बैड अग्ली को लेकर चर्चा और तेज हो गई है। अजित कुमार की दमदार ऑन-स्क्रीन मौजूदगी ने उत्साह को और बढ़ा दिया है, और 10 अप्रैल को फिल्म की रिलीज के साथ, प्रशंसक बड़े पर्दे पर जादू देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Share On WhatsApp