व्यापार

26-Feb-2025 7:09:25 am
Posted Date

11 रुपये में विदेश जाने का मौका! होली पर इस देश की एयरलाइन ने पेश किया शानदार ऑफर

नई दिल्ली  ।  वियतनाम की वियतजेट एयरलाइन ने भारतीयों के लिए होली सेल का शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत भारतीय यात्रियों के लिए वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया महज 11 रुपये से शुरू हो रहा है।
बता दें कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए उपलब्ध है। इसके तहत आप 28 फरवरी 2025 तक टिकट बुक करा सकेंगे। इस ऑफर के तहत 10 मार्च से 30 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकेंगे। यह ऑफर भारत से वियतनाम के सभी रूट पर लागू होगा। हालांकि, सेल में ऑफर किये जा रहे किराये की राशि के अलावा टैक्स और एयर पोर्ट का अन्य शुल्क देना होगा। वियतजेट एयरलाइन के खास ऑफर के तहत भारतीय यात्री नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के प्रमुख शहरों हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। टिकट बुकिंग वियतजेट की ऑफिशियल वेबसाइट और वियतजेट एयर मोबाइल ऐप के जरिये की जा सकती है।
वियतजेट एयरलाइन भारत और वियतनाम के बीच सबसे ज्यादा फ्लाइट वाली एयरलाइन बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। मार्च 2025 में वियतजेट बेंगलुरु और हैदराबाद से हो ची मिन्ह सिटी को जोडऩे वाली दो नई सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके साथ भारत-वियतनाम के बीच इसके नेटवर्क में कुल 10 रूट हो जाएंगे और हर हफ्ते 78 फ्लाइट संचालित की जाएंगी। होली के इस जश्न को खास बनाने के लिए वियतजेट यात्रियों को फ्लाइट के दौरान खास मनोरंजन, फेस्टिव गिफ्ट और 10,000 मीटर की ऊंचाई पर अनोखे सरप्राइज देने का प्लान कर रहा है।

 

Share On WhatsApp