Posted Date
अभिनेता जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म वेदा में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
पिछले काफी समय से जॉन अपनी अगली फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।
यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
10 दिन पहले निर्माताओं ने द डिप्लोमैट की रिलीज टाल दी है। अब यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
टी-सीरीज ने लिखा, इंतजार लंबा होता जा रहा है, लेकिन उसका प्रभाव और भी मजबूत होता जा रहा है।
द डिप्लोमैट एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लडक़ी को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है।
इसमें जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
Share On WhatsApp